कश्मीर का जवाब आया है, भारत का जवाब क्या होगा?
कश्मीर को बोलना आ गया है। अभी तक आतंकी हमले के समय कश्मीर को टारगेट किया जाता था और अपराध बोध का शिकार कश्मीर चुप हो जाता था। लेकिन इस बार कश्मीर ने खूब जवाब दिया है। नफ़रती प्रोपेगैंडा का जवाब दिया है। उमर अब्दुल्ला ने विधानसभा में जो भाषण दिया है उसे महसूस किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर की मस्जिदों में रखे गए मौन का हवाला देते हुए कहा है कि इस त्रासदी का मतलब कश्मीर से बेहतर और कोई नहीं समझता है।इस वीडियो के दूसरे हिस्से में हमने बात की है कि भारत क्या करेगा। पानी रोकने के विकल्प की बात हो रही है, अगर सर्जिकल स्ट्राईक जैसी चीज़ करेगा तो इस बार मामला कहां तक जाएगा? अंतर्राष्ट्रीय दबाव की बात की जा रही है लेकिन इस्राईल ग़ज़ा के बाद ऐसे किसी दबाव का कोई मतलब नहीं रहा। तो क्या भारत अपना समय ले रहा है?
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join