अहमदाबाद की सभा में राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस को गुजरात की जनता से सरकार माँगनी ही नहीं चाहिए। क्या दस साल बाद राहुल को समझ आने लगा है कि गुजरात में कांग्रेस को अब बदलना होगा? उन्होंने कहा है कि गुजरात की कांग्रेस में दो तरह के लोग हैं, एक वो जो जनता से जुड़े हैं और एक वो जो बीजेपी से मिल जाते हैं। इस तरह की बात राहुल पहले भी कर चुके हैं। अगर वे जानते हैं कि उनकी पार्टी में ऐसे लोग हैं जो बीजेपी में मिल जाते हैं और संघ के समर्थक हैं तो एक सवाल यह भी है कि पिछले सालों में उन्होंने ऐसे कितने लोगों को पार्टी से निकाला है? अगर उन्होंने समस्या की पहचान की है तो उसका समाधान क्या है?
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join