रानी कमलापति की रहस्यमय समाधि यहां आज भी भटकती हैं आत्मा लोग जाने से डरते है
यह समाधि रानी कमलापति की है जो महाराजा छत्रसाल की पत्नी थी जिनका नाम देव कुंवारी भी था यह बहुत विशाल इमारत बनी है जिसमें अनेक रहस्य आज भी छिपे हुए हैं गांव वालों के द्वारा बताया जाता है कि रानी कमलापति की आत्मा आज भी इस समाधि में भटकती है शाम 5:00 बजे के बाद कोई नहीं इसके अंदर जाता लोग डरते हैं अंदर जाने से यह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में धुबेला नामक स्थान पर बनी हुई है जिसमें अनेक चित्र और कमल के आकार की समाधि बनी हुई है यह बहुत डरावना है गांव वालों के द्वारा बताया गया कि शाम को अनेक प्रकार की आवाजे आती हैं और यहां जाते हैं तो दो व्यक्ति दिखाई देते हैं फिर गायब हो जाते हैं इसकी सुंदरता को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे पहले बताया जाता है कि महल था फिर इसे महाराजा छत्रसाल लें समाधि में बदल दिया और इतनी सुंदर बनाई है इमारत के महल से भी बहुत अधिक खूबसूरत है ऐसा भी कहा जाता है कि रानी कमलापति उसे समय बुंदेलखंड की सबसे खूबसूरत रानी में से एक थी जिसकी कहानी आज भी सुनाई जाती हैं रानी कमलापति का इतिहास भी बहुत ही अद्भुत है दोस्तों और उन्हीं की यह एक इमारत है