MENU

Fun & Interesting

राजा छत्रसाल के संग्रहालय में आज भी रखा है 1000 हज़ार वर्ष पुराना सामान

The Mahoba 121,703 3 months ago
Video Not Working? Fix It Now

यहां पर आज भी 1000 हज़ार वर्ष पुराना सामान आज भी रखा हुआ है यह संग्रहालय का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा 12 सितंबर 1955 को किया गया था जो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में डूबेला नामक स्थान पर स्थित है जो महाराजा छत्रसाल की राजधानी रही और उन्हीं के महल को एक संग्रहालय बना दिया गया जहां पर एक हजार वर्ष से भी अधिक पुराना सामान यहां पर रखा हुआ है राजाओं के कपड़े वस्त्र औजार भोजन की सामग्री का सामान यहां पर देखने को मिलते है और यहां पर जो पुरातत्व विभाग द्वारा खुदाई की जाती है तो वहां की कुछ मूर्तियां भी यहां पर रखी हुई है और लिपि भी मिली हुई है उसे समय के स्तंभ लेख भी थे यहां पर बहुत ही अजीब प्रकार के सामान देखने को मिलते हैं जो अनेक राजाओं के रहे यहां पर स्थापित किए गए और यहां पर उसे समय के चित्र भी मिलते हैं जो राजा महाराजाओं की शादी हो या करती थी यह बहुत विशाल संग्रहालय है जो एक समय महल था राजा का और यहां बहुत सुंदर दृश्य देखने को मिलता है यह बुंदेलखंड केसरी महाराजा छत्रसाल का ज्यादा सामान यहां पर देखने को मिलता है

Comment