भारत देश का एक मात्र ऐसा किला जो मिटा सकता हैं गरीबी गढ़कुंडार का रहस्यमई किला के खज़ाने का सच
यह हमारे भारत देश का एकमात्र ऐसा अकेला है जिसमें बताया जाता है कि इतना खजाना है अगर निकाल दिया जाए तो भारत दुनिया में सबसे अमीर हो जाएगा यानी भारत की गरीबी भी मिटा सकता है यह रहस्यमई किला जैसे ही इसके पास जाती है तो यह गायब हो जाता है इसमें बताती हैं लगभग 70 लोग मारे गए हैं जिनका आज तक कोई पता नहीं लगा आखिर वह कहां गए हैं यह सात मंजिला बना हुआ है और नीचे खजाना रखा हुआ है जहां पर पूरी तरीके से प्रतिबंधित है वहां पर चिनवा दिया गया है क्योंकि कुछ घटनाएं घटती रहती हैं यहां पर लोग यहां जाने से भी डरते हैं यह मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में बना हुआ है गढ़कुंडार का रहस्यमई किला इसके चर्चे हर जगह होते हैं इसे बहुत पुराना बताया जाता है यहां पर ऐसे अनेक रहस्यपे हुए हैं और खजाने का भी भंडार बताया जाता है इसके नीचे यह देखने में भी बहुत डरावना लगता है इसके लिए की सच्चाई जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि इसका सच जानना बहुत मुश्किल है यहां पर भूत-प्रेत और आत्माओं का निवास भी है जिससे शाम को इस पूरी तरीके से बंद कर दिया जाता है कोई भी व्यक्ति इसके अंदर ना जा सके और यह लगभग झांसी से 50 किलोमीटर की दूरी पर बना हुआ है चारों तरफ से पहाड़ हैं इसके इसमें अनेक रहस्य आज भी दफन है जिसका पता लगाना मुश्किल है यहां सोना चांदी हीरे जवाहरात आज भी रखे हुए हैं ऐसा गांव वालों द्वारा बताया गया है और इस खजाने को लेकर अनेक राजा महाराजाओं ने यहां युद्ध भी लड़े हैं यह किला बुंदेलखंड क्षेत्र में पड़ता है और इसका इतिहास बहुत ही अद्भुत है दोस्तों इस किले के खज़ाने की कहानी आज भी सुनाई जाती हैं