रुद्रपुर कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, अमूल मिल्क बूथ पर मारा छापा
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जनपद उधम सिंह नगर #रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज के साथ ही जवाहर लाल नेहरू जिला अस्पताल में छापा मारा। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के बाहर साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था ना होने पर नाराजगी जताई। कमिश्नर ने अस्पताल में स्थानीय स्तर पर हो रही दवाइयों की खरीददारी में अनियमितताएं पाए जाने पर मुख्य विकास अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। रुद्रपुर पहुंचे कमिश्नर दीपक रावत ने सबसे पहले राजकीय मेडिकल कालेज की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उसके बाद उन्होंने जिला अस्पताल गेट पर बने अमूल मिल्क बूथ पर छापा मारा तो वहां कई ऐसे चीज की बिक्री हो रही थी जिसके लिए मिल्क बूथ को अनुमति भी नहीं है इस पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई.. उसके बाद कमिश्नर ने जिला अस्पताल की डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया। इस दौरान वहा मौजूद मरीजों से दवा ना मिलने की शिकायत मिली। कमिश्नर ने जब जांच की तो अस्पताल में कैल्शियम, आयरन जैसी बेसिक दवाइयों की कमी मिली। औषधि स्टोर के निरीक्षण में स्थानीय स्तर पर खरीदी गई दवाइयों में धांधली का मामला सामने आया। बाद में दीपक रावत ने अस्पताल के वार्डो का निरीक्षण किया और वहां मौजूद मरीजों से अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कमिश्नर ने कहा कि अस्पताल प्रशासन के पास पर्याप्त बजट होने के बाद भी आवश्यक उपकरणों का अभाव है। उन्होंने कहा अस्पताल की मॉनिटरिंग की जरूरत है
#latestnews #tranding #uttarakhand #kumauni #deepakrawat #iasdeepakrawat #commissioner #rudrapur #chapamari #jilahospital
#amul #subscribe #haldwani #IAS