भरी सभा में ट्रंप ने भारत का अपमान किया है। सारी दुनिया के सामने कह दिया कि भारत को उन्होंने बेनक़ाब कर दिया तो भारत ने आयात शुल्क में भारी कटौती कर दी। उन्होंने बहुत ही ख़राब तरीके से कहा है वह निश्चित रुप से अपमानजनक है। सवाल है कि भारत जवाब क्यों नहीं दे पा रहा है? भारत से क्या करार हुआ, इसकी घोषणा ट्रंप कर रहे हैं और भारत चुप है? क्या भारत के मंत्री को पहले नहीं बताना चाहिए कि टैरिफ को लेकर उन्होंने मोल भाव किया या फिर अमरीका के आगे उन्होंने सरेंडर कर दिया? इस वीडियो को पूरा देखिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join