MENU

Fun & Interesting

सत्य, जो परमेश्वर का है | चर्च ऑफ गॉड

Video Not Working? Fix It Now

परमेश्वर द्वारा स्थापित चर्च, सत्य को असत्य से अलग करने का एक तरीका है
वह चर्च जिसे परमेश्वर ने स्वयं अपने लहू (नई वाचा के फसह के सत्य के बहुमूल्य लहू) से
स्थापित किया था, वह चर्च जो सातवें दिन, सब्त के दिन (शनिवार) को
यीशु और उनके चेलों की तरह पवित्र मनाता है, और वह चर्च जो पापों की
क्षमा के लिए पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से बपतिस्मा देता है,
चर्च ऑफ गॉड है जहां परमेश्वर हमारे साथ हैं और हमें उद्धार देते हैं
जैसा कि बाइबल गवाही देती है।

केवल जब हम आत्मा और दुल्हिन, पिता और माता को जानते हैं,
तब हम स्वर्गीय संतान बन सकते हैं।
जो लोग बचाए जाएंगे उनके मनों में नई वाचा होगी
जैसे कि परमेश्वर का सब्त का दिन और फसह का पर्व।
वे मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर, जो आत्मा और दुल्हिन हैं, को पहचानेंगे
और ग्रहण करेंगे, और स्वर्गीय संतान के रूप में अपने मिशन को पूरा करेंगे
जो कि दुनिया को यह सिखाना है कि क्या गलत है और क्या सही है।

1कुरिन्थियों 1:1-2
पौलुस की ओर से जो परमेश्वर की इच्छा से यीशु मसीह का
प्रेरित होने के लिये बुलाया गया और भाई सोस्थिनेस की ओर से,
परमेश्व र की उस कलीसिया के नाम जो कुरिन्थुस में है...

यशायाह 52:5-6
इस कारण मेरी प्रजा मेरा नाम जान लेगी;
वह उस समय जान लेगी कि जो बातें करता है
वह यहोवा ही है; देखो, मैं ही हूं।”


इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।

〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖India〗 https://indiawmscog.org/
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi

Comment