MENU

Fun & Interesting

नई वाचा और परमेश्वर | चर्च ऑफ गॉड, आन सांग होंग, माता परमेश्वर

Video Not Working? Fix It Now

नई वाचा, जो परमेश्वर और उनके लोगों को जोड़ते की प्रतिज्ञा है दो हजार साल पहले, प्रेरितों और प्रथम चर्च के संतों ने यीशु पर परमेश्वर के रूप में विश्वास किया था क्योंकि यीशु ने उन्हें नई वाचा के द्वारा अनंत स्वर्ग का राज्य देने की प्रतिज्ञा दी। उसी तरह, चर्च ऑफ गॉड के सदस्य मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर विश्वास करते हैं। क्यों मसीह आन सांग होंग परमेश्वर हैं? परमेश्वर ने अलग-अलग युगों में अलग-अलग नामों से काम किया – पिता परमेश्वर यहोवा, पुत्र परमेश्वर यीशु, और पवित्र आत्मा परमेश्वर आन सांग होंग। हालांकि, वे एक ही परमेश्वर हैं जिन्होंने नई वाचा बांधी, जो परमेश्वर का चिन्ह है। यिर्मयाह 31:31-33 फिर यहोवा की यह भी वाणी है, सुन, ऐसे दिन आनेवाले हैं जब मैं इस्राएल और यहूदा के घरानों से नई वाचा बांधूंगा… परन्तु जो वाचा मैं उन दिनों के बाद इस्राएल के घराने से बांधूंगा, वह यह है: मैं अपनी व्यवस्था उनके मन में समवाऊंगा, और उसे उनके हृदय पर लिखूंगा; और मैं उनका परमेश्वर ठहरूंगा, और वे मेरी प्रजा ठहरेंगे, यहोवा की यह वाणी है। इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है। 〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org 〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi 〖Church of God Introduction〗https://introwmscog.com

Comment