इक़बाल छागला। एक ऐसे वकील जिन्होंने ईमानदारी में खोट पकड़कर एक नहीं बल्कि पांच-पांच जजों को उस कुर्सी से हटा दिया जिस पर वे विराजमान थे। भ्रष्टाचार का सामना होता है तो अक्सर हमारा जवाब होता है कि कुछ नहीं कर सकते लेकिन आज हम एक ऐसे वकील की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने इस सवाल का जवाब अलग तरीके से खोजा और पांच जजों को उस पद से हटवा कर एक नई मिसाल कायम कर दी। इक़बाल छागला जैसे लोग दुर्लभ होते हैं। सिर्फ़ इसलिए चीफ़ जस्टिस का पद ठुकरा दिया क्योंकि उनका कार्यकाल लंबा नहीं होता और अदालतों में क़ाबिल जजों की नियुक्ति के लिए लंबा कार्यकाल चाहिए होता है। आज जब न्यायपालिका को लेकर तरह-तरह की बहस चल रही है, तब इक़बाल छागला जैसी शख़्सियत का चला जाना निश्चित तौर पर एक बहुत बड़ा नुक़सान है। उन्हें हमारा नमन।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join