मंत्र तंत्र यंत्र चैनल में आप सभी का स्वागत है आज मैं आप सभी के लिए मां लूना चमारी प्रत्यक्ष दर्शन शाबर साधना लेकर आया हूं।
इस साधना से आप लूना चमारी जोगन माता का प्रत्यक्ष दर्शन कर सकते हैं और आपकी जो भी मनोकामना है माता को बात कर पूरी कर सकते हैं माता लूना चमारी जोगन आपकी हर मनोकामना पूरी करने में समर्थ है
यह साधना मैं आपके पूरे विधि विधान के साथ बता रहा हूं
यह साधना 41 दिन की है यह साधना आपको पूर्णिमा या अमावस के दिन शुरू करनी है मंत्र जाप का समय रात्रि के 10:30 बजे के पक्ष का रहेगा पूर्व दिशा की ओर मुख करके आसान लगा ले स्वच्छ लाल वस्त्र पर मा कामाख्या का एक चित्र अपने सामने स्थापित कर लें मां कामाख्या की पुष्प, दीप, गूगल धूप, भोग आदि से पूजा करें
गुरु मंत्र की एक माला का जाप कर ले अगर आपके पास गुरु मंत्र नहीं है तो शिव जी को अपना गुरु मानकर ओम नमः शिवाय मंत्र की एक माला का जाप कर ले
सर्वप्रथम हात मे जल लेकर इस मंत्र का जप करते हुए जल भूमी पर छोडे
पंच सरिता मंत्र
सुनो गंगा यमुना सरस्वती रेवा
कावेरी माता सारा पाप धो धा के साफ करो
ना करो तो ब्रम्हा विष्णू महेश की आन
पंच सरिता मंत्र से आप जिस स्थान पर साधना करना चाहते है वह स्थान पवित्र हो जायेगा और आपकी साधना के लिए अनुकूल हो जायेगा
इसके पश्चात इस मंत्र को बोले और अपना आसन बिछाले
मंत्र:-
अंतर मंतर ढाई कंकर जय शिवशंकर
बस इस मंत्र को बोल कर अपना आसन बिछाले
तत्पश्चात गणेश जी से अपने साधना निर्वीघ्नता पूर्ण संपूर्ण करने के लिए आशीर्वाद मांगे
तत्पश्चात शाबर सुमेरू मंत्र का सात बार जाप करें
शाबर मंत्रों की सिद्धि में सुमेरू मंत्र का बहुत महत्व है इसका जब किए बिना कोई भी शाबर मंत्र सिद्ध नहीं किया जा सकता मंत्र इस प्रकार है
शाबर सुमेर मंत्र:-
गुरु सठ गुरु सठ है वीर,
गुरु साहब सुमरौं बड़ी भांत,
सिंगी टोरों बन कहौं,
मन नाऊं करतार,
सकल गुरु की हर भजे
घट्टा पकर उठ जाग,
चेत सम्भार श्री परम-हंस।
तत्पश्चात आसान बंधन मंत्र का एक बार जाप करें
मंत्र इस प्रकार है
आसान बंधन मंत्र:-
मन मार मुर्दा करूं करूं मैं चकनाचूर
पंच महेश्वर आज्ञा करे तो लगाउ आसन पुर
अलख निरंजन आदेश।
तत्पश्चात दसों दिशाओं का बंधन इस मंत्र से करें
ओम वज्र क्रोधाय महा दंन्ताय,
दश दिशों बंध बंध हुं फट स्वाहा।
तत्पश्चात इस कवच मंत्र का पाठ करके कवच लगा ले
रक्षा कवच मंत्र:-
धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीर
बाजे श्रिंगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथ वीर
मीन का पूत मुंज का छडा लोहे का कड़ा
हमारी पीठ पीछे रक्षा कारण को यती हनुमत वीर खड़ा
शब्द सांचा पिंड काचा स्फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा
फिर इस मंत्र का 11 माला जाप रुद्राक्ष की माला पर करें
41 दिन की साधना के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें मांस मदिरा से दूर रहें भूमि पर चयन करें साधना में पूर्ण शुद्धि का पालन करें।
आखिरी दिन देवी को पांच प्रकार की मिठाई, मीठा पान और दो इलायची और दो लवंग का भोग लगाये पूजा के बाद सारी सामग्री जल में प्रवाहित कर दें
साधना के दौरान विचित्र अनुभव होंगे डरे नहीं साधना जारी रखें साधना अधूरी कदापी ना छोड़े। साधना पूर्ण विश्वास और श्रद्धा के साथ करें।
साधना पूर्ण होने पर माता रानी आपको अवश्य ही दर्शन देगी तब आप उनसे जो भी आशीर्वाद मांगना है मांग लीजिए।
यह मंत्र में आप सभी के लिए जाप करके दे रहा हूं कृपया उसे सुने और लाभ लें ऐसे ही दुर्लभ मंत्रों को जनमानस तक पहुंचने में मेरी सहायता करें चैनल को शेयर करें सब्सक्राइब करें इसी गुरु दक्षिणा के हम आपसे आशा करते हैं धन्यवाद
लूना चमारी जोगन शाबर मंत्र:-
ओम नमो आदेश,
आदेश इस्माइल जोगी को,
जोगी का आदेश है आया,
जाग जाग री लूना जोगन,
तेरे गुरु के नाम से मैंने तुझे बुलाया,
मेरी बुलाई ना आवे तो,
कामरूप की आन,तेरे गुरु की आन,
कामाख्या माई की आन।