ट्रंप भारत के प्रधानमंत्री के सामने टैरिफ़ को लेकर बोलते रहे, abuser बोल देते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री कुछ बोलते ही नहीं। इसी तरह भारत के लिए ब्रिक्स कितना अहम है, ट्रंप कह रहे हैं कि ब्रिक्स मर गया है, इस पर भी मोदी कुछ नहीं बोलते हैं। फिर यह दावा भी किया जाता है कि भारत की पूछ बढ़ गई है, या पूछ का बढ़ना है या घट जाना है। दूसरी तरफ अदाणी का जैसे ही सवाल आता है प्रधानमंत्री गुस्सा गए। ट्रंप और मोदी की मुलाकात को लेकर गंभीरता से सोचने की ज़रूरत है। भारत और अमरीका मित्र देश हैं। दोनों के संबंध अगर अच्छे हैं तो वह बातचीत में दिखना चाहिए। ट्रंप और मोदी कम से कम बात करते हुए तो दोस्त और बराबद दिखें। क्यों नहीं दिखाई देते हैं?भारत की विदेश नीति का अगर इतना दबदबा है तो भारत का जवाब नज़र क्यों नहीं आता। हमारा वीडियो देखिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join