MENU

Fun & Interesting

कैंसर के बारे में जानकारी | डॉ मनोज सुमन || Information about cancer Dr Manoj Suman MDM Hospital Jod

Hemendra Meghwal Vlogs 881 lượt xem 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

🧏कैंसर के बारे में जानकारी-

👉कैंसर से डरे नहीं समझें, समझाएं एवं स्वस्थ रहें। कैंसर प्रारम्भिक अवस्था में निदान होने पर ठीक हो सकता है। कैंसर बच्चे, युवा, बड़े-बुढे, गरीब-अमीर, आदमी-औरत, किसी भी हो सकता है। आओ ! सभी संगठित होकर कैंसर को मिटाने में मदद करें।

👉कैंसर उन असामान्य कोशिकाओं के कारण होता है, जो तेजी से बढ़ती है। आपके शरीर के लिये यह सामान्य बात है कि वह पुरानी कोशिकाओं को नई कोशिकाओं से बदले पर कैंसर कोशिकाएं बहुत तेजी से बढ़ती है। कुछ कैंसर कोशिकाएं त्रुटियां उत्पन्न कर सकती है जिन्हें ट्यूमर कहा जाता है । कैंसर का रोग जटील रोग है परन्तु प्रारम्भिक अवस्था में निदान होने एवं उपचार लेने से सम्पूर्णतः स्वस्थ हो सकते है ।

🧏कैंसर के सामान्य लक्षण शरीर के किसी भाग में गांठ का होना या महसूस होना जिसमें दर्द हो या नहीं भी होता है।

•मुंह, जीभ, तालू में लाल या सफेद रंग के छाले जो लगातार बने रहते हैं।

•मुंह के अन्दर गालों में, जीभ का मोटापन होना । मुंह को पूरा खोलने में रुकावट होना।

•सांस लेते समय गले में तकलीफ होना।

•खाना निगलते और तरल पदार्थों को गटकने में तकलीफ /रुकावट होना ।

•पाचन, प्रजजन, मल-मूत्र की नलियों में असाधाराण रिसाव होना या खून आना।

•चमड़ी (स्किन) पर बदरंग चकते, तिल या मस्सों के आकार व रंग में बदलाव आना।

• दो सप्ताह या उससे भी ज्यादा दिनों तक बुखार, खांसी, दस्त हो रहे हों तथा खांसी में खून आना।

•अज्ञात कारण से वजन कम होना।

• शरीर के किसी भाग में हुए घाव का ईलाज से भी ना भरना।

🧏 कैंसर की रोकथाम एवं बचाव-

• तम्बाकू एवं तम्बाकू जनित किसी भी प्रकार की प्रोडक्ट का उपयोग ना करें।

• शराब का सेवन नहीं करें।

• घातक रसायनों, ज्यादा धूप (Sun Exposure), रेडियेशन का कम उपयोग । शारीरिक रूप से सक्रिय रहना । योगा, मेडिटेशन करना।

• बहुत से फल, सबिज्यां और अधिक रेशे वाले आहार, मिलेट (मोटे अनाज) उपयोग में लाना।

•जिन परिवारों की पीढ़ी में किसी भी प्रकार का कैंसर पाया गया हो, उनके सदस्यों को समय-समय पर डॉक्टरी जाँच करानी चाहिये ।

🧏स्तन कैंसर के लक्षण-

• उम्र बढ़ने के साथ कैंसर की सम्भावनाएं अधिक बढ़ जाती है।

• स्तन के आकार में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन होना, चमड़ी का मोटापन।

• स्तन के किभी भी भाग में दर्द, स्तन में गांठ का होना, निप्पल का अंदर धंसना । • हरा, लाल, सफेद रंग का रिसाव होना । स्तन या अण्डर आर्म में गांठ, लम्प बढ़ना ।

• निप्पल के आकार में बदलाव, दर्द होना, या लाल होना, अन्दर भी घंसना, फसना ।

• स्तनों में दर्द सूजन, टाईटनेस महसूस होना ।

• पारिवारिक इतिहास और मासिक धर्म जल्दी शुरू होने से भी इसके होने का जोखिम रहता है।

•रज्जोनिवृत्ति देर से होने के कारण भी ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है ।

• खराब लाईफ स्टाईल, अनहेल्दी डाइट, एक्सरसाईज ना करना, शारीरिक रूप से एक्टिव ना रहना आदि फैक्टर्स भी होते हैं।

🧏 मुख कैंसर के लक्षण -

•मुंह में हुआ घाव जिससे खून गिरता है या जिसके ऊपर सफेद परत जम गई हो ।

• मुंह में टेढा, नुकीला पैना दांत या बनावटी दांतों से बराबर घाव हो रहा हो एवं घाव एन्टीबायोटिक, विटामिनों से भरता हो।

• कैंसर बढ़ने के लक्षण, गले में गांठ का उभरना सिर में पीड़ा

• बोलने में असुविधा

• जीभ का मुक्त रूप से न हिल पाना

• मुख का ना खुलना

• स्वयं मुख परिक्षण करना किभी भी कैंसर चिकित्सक से सीखें । मुंह के अन्दर सफेद चकते (ल्यूकोप्लेसिया) जैसे फूल गोभी की सतह होती है या चूना लगा हो, का होना ।

🧏बच्चेदानी (सर्वाईकल) कैंसर के लक्षण-

• योनि से मासिक धर्म के अलावा भी कभी-कभी खून आना, बराबर मवाद या बदबूदार पानी आना।

• सम्भोग की क्रिया के पश्चात् खून आना।

• बढ़ जाने पर लक्षण पीठ एवं पैरों में दर्द, पेट में दर्द, पैखाना जाने में तकलीफ, योनि में पखाना होना

•या पति को लिंग के शिखर पर अड़चन।

• पेशाब में जलन या योनि से ही पेशाब का आना।

•चेतावनी- प्रतिवर्ष एक बार पेप स्मियर HPV Virus परीक्षण एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ से योनि निरीक्षण करवाएं।

#cancer #aries #libra #leo #virgo #gemini #breastcancer #scorpio #taurus #pisces #capricorn #astrology #aquarius #cancersucks #health #sagittarius #cancersurvivor #c #zodiac #cancerawareness #love #ncer #zodiacsigns #diabetes #memes #horoscope #fuckcancer #cancerdemama #cancerfighter #covid

🧏कृपया अधिक ज्ञानवर्धक तथ्य वीडियो के लिए इस चैनल को लाइक, कमेंट, शेयर और सब्सक्राइब करें।

1) इस वीडियो का मूल कार्यों पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं है (यह वास्तव में उनके लिए सकारात्मक होगा)

2) यह वीडियो शिक्षण उद्देश्यों के लिए भी है।

3) यह प्रकृति में परिवर्तनकारी नहीं है।

4) मैंने केवल आवश्यक होने पर बिंदु को समझाने के लिए वीडियो के कुछ अंशों का उपयोग किया है। 5) कुछ छवियों का उपयोग केवल दर्शकों को विषय के बारे में स्पष्टता देने के लिए किया गया है।

❤️ Thanks for watching ❤️

Comment