MENU

Fun & Interesting

दुकान, व्यापार तथा घर का बंधन खोलने का मंत्र | Mantra to open the bond of house, shop and business

Video Not Working? Fix It Now

मंत्र तंत्र यंत्र चैनल में आप सभी का स्वागत है आज मैं यहां आप सभी के लिए दुकान तथा व्यापार का बंधन खोलने का मंत्र लेकर आया हूं
गुरू गोरख नाथ जी ने साबर मंत्रो की रचना करके समाज का बहुत भला किया । ये मंत्र बहुत तीव्र प्रभावी और अचूक होते है । परोपकारी कार्यो मे साबर मंत्रो का कोई मुकाबला नही कर सकता । मैं आज एक ऐसे ही साबर मंत्र को दे रहा हूँ
ये प्राचीन मंत्र है इस एक मंत्र द्वारा ही साधक कई कार्यो को साध लेता है । जैसे किसी के घर के बंधन को खोलना , किसी की दुकान व्यापार प्रतिष्ठान को बंधन मुक्त करना , किसी मनुष्य को किसी ने मंत्र द्वारा कुछ बंधन कर रखा हो तो उसे हटाया जा सकता है । इस मंत्र के प्रभाव से बंधन खोलकर दुकान व्यवसाय को खोला जाता है ताकि वो फिर से पहले की भाति चलने लगे।

इस मंत्र को सिद्ध करने की विधि इस प्रकार है

मंत्र को किसी भी शुभ दिन , पूर्णिमा , अमावस्या से सुरू करके उत्तर मुख होकर 1 माला का जाप करना है । प्रतिदिन एक माला ऐसे 11 दिन तक जाप करने से मंत्र सिद्ध हो जायेगा । मंत्र को अधिक प्रभावी बनाने के लिये अधिक माला का जाप भी किया जा सकता है । गुरू गोरख नाथ गुरू मछेन्द्रनाथ का पंचोपचार पूजन करके जाप करे मंत्र जाप के लिए माला रूद्राक्ष की लें । इस मंत्र को रात्रिकाल दस के बाद जाप कर सकते है ।

इस मंत्र को प्रयोग करने की विधि इस प्रकार है

किसी शनिवार या मंगल को ये प्रयोग करना ज्यादा ठीक है । मंत्र सिद्ध करने के बाद किसी के घर दुकान के बंधन खोलने हो तो मंत्र से काली साबुत उडद को 21 बार अभिमंत्रित करके सबसे पहले दरवाजे पर मारे फिर घर या दुकान मे चारो ओर मारे याद रखे, छिटकने नही है तेजी से मारने है । फिर एक कटोरी में गंगाजल लेकर मंत्र 21 बार बोल कर अभिमंत्रित करें और पूरे घर या दुकान मे छिटके । बस आपका बंधन हट जायेगा और पहले से भी दोगुनी रोनक आ जाएगी ।

इस मंत्र को मैं 108 बार जाप करके दे रहा हूं कृपया उसे सुने और लाभ लें चैनल को सब्सक्राइब करें धन्यवाद

मंत्र

अल खोलू बल खोलू
जल खोलू थल खोलू
धरती आकाश खोलू
चलता हुया योगी खोलू
घर व्यापार खोलू
गद्दी बैठा बनिया खोलू
जो इतना ना खुलें तो
गुरू गोरख नाथ लाजे
मेरा खोला ना खुले तो
गुरू मछेन्द्रनाथ लाजे
काज व्यापार चले
ना चले तो शिव की
लटा टूटभूमि पे परें
शब्द साचॉ पिंड कॉचा
फुरै मंत्र ईश्वरो वाचा
सत नाम आदेश गुरू का ।

Comment