MENU

Fun & Interesting

जानिए क्या है दतिया जिले की रतनगढ़ वाली माता का इतिहास?, What is history of Ratangarh temple ?

Sandeep Sihare 42,475 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

दरअसल घने जंगल में दुर्गम पहाड़ी पर रतनगढ़ की माता का मंदिर बना हुआ है। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से लगभग 65 किलोमीटर की दूरी पर सिंध नदी के तट पर विंध्य क्षेत्र के पर्वत पर स्थित है। मां रतनगढ़ वाली की महिमा दूर -2 तक फैली है। उस समय मुस्लिम शासक अलाउद्दीन खिलजी ने सेवढ़ा से रतनगढ़ में पानी देना बंद कर दिया था इसके बाद राजा रतन सिंह की बेटी मांडुला और उनके भाई कुंअर गंगादेव ने इसका विरोध किया था और बाद में इसी स्थान पर दोनों भाई बहन ने समाधि ले ली थी तभी से ही इनको यहां पर पूजा जाता है।।

Comment