परमेश्वर आन सांग होंग हमारे जीवन के उद्धारकर्ता हैं
पृथ्वी पर जन्म लेने वाली सारी मानवजाति को स्वर्ग के राज्य में
अपने गंभीर पापों के कारण मृत्यु की पीड़ा और नरक की सजा भुगतना तय है।
हमें बचाने के लिए क्रूस पर दर्द उठाने के लिए हमें हमेशा परमेश्वर के प्रति
कृतज्ञता के साथ विश्वास के मार्ग पर चलना चाहिए।
परमेश्वर के उद्धार के लिए खुशी और कृतज्ञता से भरा हुआ ‘चर्च ऑफ गॉड’
चर्च ऑफ गॉड के सदस्य इस्राइलियों से सबक सीखते हुए जो परमेश्वर की शक्ति
और उन्हें 400 साल की गुलामी से बचाने की कृपा को भूलकर परमेश्वर के खिलाफ शिकायत
करने के परिणामस्वरूप नष्ट हो गए थे, कृतज्ञता का जीवन जीने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
ये बातें हमारे लिये दृष्टान्त ठहरीं, कि जैसे उन्होंने लालच किया,
वैसे हम बुरी वस्तुओं का लालच न करें... परन्तु ये सब बातें,
जो उन पर पड़ीं, दृष्टान्त की रीति पर थीं; और वे हमारी चेतावनी के लिये
जो जगत के अन्तिम समय में रहते हैं लिखी गईं हैं।
इसलिये जो समझता है, “मैं स्थिर हूं,” वह चौकस रहे कि कहीं गिर न पड़े।
〖WATV Media Cast〗 http://watvmedia.org/hi
〖Church of God Introduction〗http://introwmscog.com