श्री श्याम बाबा ऐलनाबाद के चमत्कार व लोगों की आस्था की कहानी || History of Shyam Mandir Ellenabad
श्री श्याम मन्दिर एलनाबाद इतिहास की झरोखे से
एलनाबाद का श्री श्याम मन्दिर जिसकी नींव आज से ठीक पांच दशक पहले साल 1974 में रखी गयी थी । मन्दिर की स्थापना के समय प्राथमिक कमेटी के तौर पर मुरलीधर गोयल, भेरु दान गिदड़ा ,फूल चंद गिदड़ा,महावीर सेवदा, जय नारायण गिदडा, राधेश्याम गिदड़ा , माल चंद गिदड़ा,रत्न लाल गिदड़ा ,शिव कुमार गिदड़ा , सहित अन्य श्याम प्रेमी थे । मन्दिर कमेटी द्वारा हर साल फागुन मास में वार्षिक महोत्सव मनाया जाता है । प्राचीन श्री श्याम मन्दिर से काफी चमत्कार जुड़े हुए है और बाबाके नारियल बाँध कर अर्ज़ी लगाने से सब काम सिद्ध हो जाते है और हज़ारों श्रद्धालुओं की गम्भीर बीमारियों से राहत मिली है मन्दिर कमेटी से जुड़े नरेंद्र गिदड़ा ने श्याम बाबा की कृपा से गले की केंसर को मात दी है इस तरह के सेंकडो उदहारण देखने को मिल रहे है । आने वाले मार्च महीने में श्री श्याम मन्दिर कमेटी बाबा का पचासवां स्वर्णउत्सव मना रहा है यह कार्यक्रम 1 मार्च से 5 मार्च तक अर्धरात्रि कीर्तन व 6 मार्च को पूर्ण रात्रि कीर्तन होगा । 3 मार्च को अखंड ज्योति पाठ होगा । श्री श्याम मन्दिर कमेटी समाजसेवी कार्यों में भी कहीं पीछे नहीं है, सामाजिक परोपकार के तहत 2 मार्च को कृत्रिम अंग दान का शिविर लगाया जाएगा जिसमे हाथ पांव से अपंग लोगों को निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किये जायेंगे । 7 दिवसीय कार्यक्रम में हर रोज अलग अलग राज्यो से फूल मंगवा कर बाबा का अद्भुत श्रृंगार किया जाएगा एवम सातवें दिन दुनिया भर के अन्य देशों के फूल मंगवाकर बाबा का श्रंगार किया जाएगा। 7 मार्च को अटूट भंडारा होगा । प्राचीन श्री श्याम मन्दिर से केवल आमजन नही बल्कि कई राजनीतिक हस्तियो की आस्था जुड़ी हुई है गंगानगर के विधायक जय दिप बिहानी ने गत वर्ष के राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपनी जीत की अर्जी बाबा के दरबार मे लगाई थी बाबा की कृपा से बिहानी विजयी हुए व पूरे परिवार सहित ध्वजा चढ़ाने आये । उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल , अभय सिंह चौटाला , सहित कई अन्य नेताओं की आस्था जुड़ी हुई है । इसके अलावा हर रोज सेंकडो श्रद्धालुओं का दिन भर दर्शन के लिए तांता लगा रहता है ।
#khatushyam #shyambaba #shyambhajan #shyamstatus #shyambabakebhajan #shyamji