MENU

Fun & Interesting

मन्दोदरी का रावण को समझाना | राम अंगद संवाद | युद्ध आरम्भ | रामायण | दिव्य कथाएँ

Tilak 34,653 lượt xem 9 months ago
Video Not Working? Fix It Now

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन दो भगवान!

Watch the video song of ''Darshan Do Bhagwaan'' here - https://youtu.be/j7EQePGkak0

युद्ध की चिन्ता में चिन्तित रावण रानी मंदोदरी द्वारा समझाए जाने पर भी कहता है कि वह सीता को अपनी रानी बनाएगा। मंदोदरी रावण से कहती है कि वह अपने भुजबल से किसी को भी जीत सकता है, लेकिन किसी सती सतवन्ती का हृदय नहीं। वह हठी रावण को बार-बार समझाने का प्रयत्न करती है कि यह अन्तिम रात्रि है, अगर यह बीत गई तो लंका केवल इतिहासों में लिखा रह जाएगा। वह रावण को लक्ष्मण द्वारा खींची गई रेखा को पार न करने वाली बात याद दिलाती है। लेकिन अंहकारी रावण समझने को तैयार नहीं होता है और खिल्ली उड़ा कर कहता है सभी लोग राम को विष्णु का अवतार समझने की भूल कर रहे है। रावण को समझाने में विफल मंदोदरी हताश हो रावण के चरणों में गिर जाती है। वही दूसरी तरफ अपनी सैन्य छावनी में श्री राम सुग्रीव, जामवन्त, अंगद और हनुमान के साथ मंत्रणा करते हुए समझाते है कि वह अन्तिम क्षणों तक युद्ध को टालना चाहते है, क्योंकि रावण पूर्व जन्म में उनका परम सेवक रहा है। तभी गुप्तचर आकर बताता है कि रावण ने सभी के परामर्श ठुकरा दिए है। सुग्रीव समझ जाते है कि इसका मतलब युद्ध। अगले दिन श्री राम की सेना के लंका के द्वारों पर पहुँचने से रावण की सेना में भगदड़ मच जाती है। भयंकर युद्ध प्रारम्भ हो जाता है और लंका के पश्चिमी द्वार पर रावण के सेनानायक व उसका मामा वज्रमुष्ठि सुग्रीव के हाथों मारा जाता है। उसकी मौत की सूचना मिलने पर रावण बौखला जाता है।

संसार में मनुष्य को धर्म के अनुरुप मर्यादित जीवन जीने की शिक्षा देने के लिए युगों से विभिन्न कथाओं के माध्यम से शिक्षित करने का प्रयास किया गया है। सनातन धर्म में कथाओं को विशेष महत्व है और मनुष्य के जन्म से लेकर मृत्यु तक हर अवसर के लिए कथा, हर पूजा-विधान के लिए कथा। इन कथाओं को सुनने व अनुसरण करने से मानव के सामाजिक जीवन में विशेष प्रभाव पड़ता है और रामायण और भगवत् गीता जैसे महान ग्रंथो (कथाओं) में मानव जीवन का सार छुपा है। यह दिव्य कथाएं धार्मिक, सांस्कृतिक और मानवीय मूल्यों से परिचय करा मनुष्य को सामाजिक जीवन जीने के कला को निपुण बनाने का कार्य करने के साथ प्रेरणा का कार्य करती है। “तिलक” अपने इस नये संकलन “दिव्य कथाएं” में सर्वप्रथम रामायण से जुड़े प्रसंगों को आपके समक्ष प्रस्तुत करेगा। भक्ति भाव से इनका आनन्द लीजिये और तिलक से जुड़े रहिये।

#tilak #ramayan #kathayen #divyakathayen #ayodhya #ayodhyarammandir #rammandir

Comment