हथकड़ियों-बेड़ियों का फ़ोटो जारी, क्या भारत अमरीका से करेगा विरोध?
भारत में जिन तस्वीरों को छिपाने की कोशिश की गई, अमरीका ने उन्हें जारी कर दिया। हथकड़ियों और बेड़ियों में बांधकर 105 भारतीयों को अमरीकी सेना एक प्लेन में बिठा रही है। आज इस मामले पर विदेश मंत्री ने संसद में बयान दिया है मगर उन्होंने भारतीय नागरिकों के साथ किए गए इस बर्ताव की निंदा नहीं की। अगर कोलंबिया अपने नागरिकों के लिए अमरीका तक विमान भेज सकता है तो क्या भारत सरकार अमरीका से यह नहीं कह सकती है कि उसके नागरिकों की गरिमा का सम्मान करे?
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join