MENU

Fun & Interesting

मैराथन क्लास-11:UP TGT-PGT हिंदी के लिए संस्कृत साहित्य में क्या और कैसे पढें_एक परीक्षापयोगी अध्ययन

Anuraj Hindi Academy 20,328 lượt xem 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

मैराथन क्लास-11:UP TGT-PGT हिंदी के लिए संस्कृत साहित्य में क्या और कैसे पढें_एक परीक्षापयोगी अध्ययन

प्रिय, विद्यार्थियों आप सबसे निवेदन है कि इस चैनल का मनोबल बढ़ाने के लिए सब्सक्राइब जरूर करें। हमारे लिए एक-एक सब्सक्राइबर रूपी विद्यार्थी की कीमत सोने और हीरे से अधिक है। एक भी सब्सक्राइबर कभी छोड़कर जाता है तो लगता है कि अपना कोई गया है। हालांकि मैं इसी विश्वास पर इस प्लेटफार्म पर आया हूँ कि एक बार जुड़ने वाला कभी अलग नहीं हो सकता। भले ही उसे तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़े। इस चैनल की खास विशेषता उसका कंटेंट और विश्वास है।

जैसे प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा का महत्त्व है वैसे ही मेरे लिए हजारों शिक्षकों के बीच विश्वसनीय कंटेंट बनाने की है।

परीक्षा सिर्फ एक छात्र की नहीं, शिक्षक की भी होती है। उम्मीद है इसमें दोनों सफल होंगे।

Comment