मैराथन क्लास-19 : हिंदी साहित्य का दूसरा इतिहास_3 घण्टे में पूरा पढें_कहानी की तरह|UPTGT-PGT हिंदी
UGC NET, UP TGT PGT, DSSSB, UPHESC, UPGIC, UPGDC, KVS आदि परीक्षाओं के लिए।
प्रिय, विद्यार्थियों आचार्य रामचंद्र शुक्ल कृत हिंदी साहित्य का इतिहास से मैराथन क्लास की शुरुआत की थी।उसका विकास क्रम बच्चन सिंह कृत हिंदी साहित्य का दूसरा इतिहास है।हालफिलहाल की परीक्षाओं में इस पुस्तक से खूब सवाल आये हैं।
इसका मूल्यांकन आप सभी सुधी दर्शकों के हाथ में है।
मेरी कोशिश है कि बच्चन सिंह के हिंदी साहित्य का दूसरा इतिहास का अध्ययन करते हुए महत्त्वपूर्ण बिंदुओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से ध्यान में रखा जाय।
आप सभी के स्नेह और प्यार की जरूरत है। आप सभी से निवेदन है कि अपने परिचितों तक इस चैनेल को प्रसारित करें। किसी भी पॉइंट पर निसंदेह कमेंट करें।...धन्यवाद।
UGCNTANET#UPTGTPGThindi