MENU

Fun & Interesting

12 लाख, 12 लाख, और कुछ नहीं है क्या बजट में?

Ravish Kumar Official 1,272,509 1 week ago
Video Not Working? Fix It Now

जब बजट में नेहरू और इंदिरा गांधी का ज़िक्र आ जाए तो समझ जाना चाहिए कि बजट में कुछ नहीं था। जो कुछ भी था उससे ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी बजट की चर्चा में नेहरू को ले आए हैं। जल्दी ही वक़्फ़ बिल की चर्चा शुरू हो जाएगी और देश हिन्दू-मुस्लिम डिबेट में समा जाएगा। बजट के दो दिन बाद इतिहास में पहली बार एक डालर 87 रुपए के पार चला गया। इंकम टैक्स में छूट मिली मगर 3 फरवरी को भी बाज़ार का गिरना जारी रहा। जिस मिडिल क्लास के टैक्स बचने का उत्सव मनाया जा रहा है उसका पैसा शेयर बाज़ार में स्वाहा होता जा रहा। आपकी कमाई और आपकी बचत में आग लगी हुई है और मीडिया आपको यकीन दिलाने में लगा है कि मिडिल क्लास के अच्छे दिन आ गए हैं। सवाल तो यह भी है कि क्या यह छूट उपभोग को बढ़ावा देने के लिए काफ़ी होगी? आख़िर कितने लोगों को इस से फ़ायदा मिलने वाला है? ख़ैर अब नेहरू की एंट्री हो गई है तो बाक़ी सब सवालों को साइड में रख दीजिए। वीडियो पूरा देखिएगा। नमस्कार। Join this channel to get access to perks: https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join

Comment