MENU

Fun & Interesting

ऋग्वेद, पृष्ठ संख्या 13, मासिक पत्रिका मुक्ति का रास्ता, जनवरी 2025, एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा

Video Not Working? Fix It Now

प्रिय भक्तजनों, "मुक्ति का रास्ता" मासिक पत्रिका में सत्पुरुष बाबा फुलसंदे वालों के दिव्य वचन, वेद ग्रन्थों एवं उपनिषदों के मंत्र व्याख्या सहित, गुरु जी की रचनाएं, प्रार्थना, आरतियां, सुमिरन पाठ, नितनेम का पाठ आदि बहुत कुछ दिया जाता है आप इस पत्रिका को ध्यान से सुने और पढ़े ।यदि आप इस पत्रिका को अपने घर में भी मंगवाना चाहते हो तो नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे! एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा चैनल को सब्सक्राइब करे Youtube पर गुरुदेव जी का 2 बजे लाइव प्रोग्राम जरूर देखे । "एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा" सतपुरुष बाबा फुलसन्दे वाले....! _-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-_-__-_-_-_-_-_-_-_-_-_ ►MOBILE- +919719171710 , 7500307088 ►FACEBOOK-    / 224720977621734   उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में फुलसन्दा ग्राम में एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा नाम से परमब्रह्म परमात्मा का आराधना स्थल है जहाँ हर घण्टे पर परमब्रह्म की विधिवत् आराधना होती है। यह दिनचर्या रात्री 1.30 से प्रारम्भ होती है रात्री 2 बजे पहली आराधना, फिर लगातार हर घण्टे पर यह क्रम चलता रहता है। मौजूदा सतगुरू हैं- सतपुरूष बाबा फुलसन्दे वाले वे प्रतिदिन रूद्रवीणा बजाते हैं, प्रतिदिन निर्जल उपवास से रहते हैं। सूर्यास्त के बाद ही जल आदि ग्रहण करते हैं। जब वे 19 वर्ष के थे 5 मई की रात में मृत्यु के देवता यम उनको उनके भौतिक शरीर से निकालकर स्वर्ग नरक देवलोक, पितर लोक, ब्रह्मलोक, फरिश्तों पैगम्बरों में ले जाते हुए उनको परमेश्वर के प्रकाशधाम में ले गये जहाँ ये आवाज गूंजती थी - एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा.... परमात्मा सच्चा है और उसका नाम सच्चा है... और कह देखो ये सब उस परमेश्वर की ही आराधना करते हैं, उसी की आराधना तुम धरती पर शुरू कराओ .. ईश्वर आराधना स्थल, गुरु गद्दी दरबार फुलसन्दा, Help us to Spread Spirituality, Subscribe our Youtube Channel and press the bell icon.

Comment