कृष्ण पाल सिंह गाँव खिवणसर तहसील सरदारशहर जिला चुरू के एक इसे युवा है जिन्होंने समाज परिवार ओर आर्थिक परिस्थितियों के विपरीत जा कर भी अपने पुस्तैनी 100 बीघा खेत में 16 हजार पेड़ों का जंगल तैयार किया ओर आज भी गाँव में अकेले मेहनत करते हुए इन पेड़ों को अपने बच्चो की तरह पाल रहे है...इसके साथ ही इनका घोड़ो ओर देसी गाय पालन में गहरा लगाव है साथ ही बकरीपालन के व्यवसाय में भी विशेष रूचि रखते है...राजस्थान की धोरो की धरती को देखते हुए इनकी ये मेहनत युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाली है