52गांव की गुरुगद्दी हसनपुर लिषाड़ का गुरु #रविदास मंदिर ज़िला शामली up में पुरानी मान्यता वाला आश्रम
सभी दर्शकों को सतनाम दर्शकों यह एक बहुत प्राचीन आश्रम है और यह जिला शामली के हसनपुर लिषाड़ गांव में स्थापित हे लगभग आश्रम को 50साल हो गए इस आश्रम में आज भी सात महात्मा सेवारत हैं जिसमें महात्मा जगत दास जी महात्मा उदय दास जी महात्मा बबलू दास जी इत्यादि रहते हे और आए गए श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं।
इस आश्रम के देखरेख मुख्य प्रबंधक महात्मा मेहता दास जी थे जो कि अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के उपाध्यक्ष भी रहे हैं उन्होंने इस आश्रम पर 50 वर्ष सेवा की है और इस आश्रम को बेहतर बनाने में सेवादार निरंतर इसमें मेहनत करते हैं और 12:30 बीघा जमीन में बसा यह आश्रम बहुत सुंदर और आसपास के क्षेत्र में इसकी काफी मान्यता है।
और यह अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के अध्यक्ष के संस्थापक सतगुरु स्वामी समर दास महाराज जी की आदेश अनुसार बना है इसके स्वामी वही हैं।
जो कि उनके अपने सभी आश्रमों की अध्यक्षता करते हैं ।
Chamar Bulletin Tv
Mittarsain