एक डॉलर की कीमत 86 रुपये 61 पैसे हो गई है। खूब मीम बन रहे हैं कि प्रधानमंत्री अब चुप हो गए हैं, तब तो खूब बोलते थे। लेकिन इसका ज़िक्र भी तो होना चाहिए कि आम आदमी, मिडिल क्लास क्यों चुप है? क्या वह अपनी हालत में आ रही गिरावट को समझ रहा है, क्या उसे पता चल रहा है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी उसकी कमाई क्यों नहीं बढ़ रही है? रुपए के गिरने का सवाल केवल प्रतिष्ठा से नहीं जुड़ा है। रुपया जितना गिरेगा उतना ही महंगाई बढ़ेगी।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join