#ASIGARH_FORT_HISAR_HANSI #PRITHVIRAJ_CHOUHAN_FORT #HANSI_FORT #gyanvik_Vlogs #MYSTERIOUS_PLACE #असीगढ़_दुर्ग #हांसी_का_किला
LOCATION---Asigarh Fort
Dhola Kuna, Hansi, Haryana 125033
https://g.co/kgs/7qNEUp
पृथ्वीराज चौहान के किले का इतिहास:--
असिगढ़ हरियाणा राज्य के हिसार शहर में स्थित एक दुर्ग है। यह अमटी सरोवर के पूर्वी तट पर स्थित है और इसे पृथ्वीराज चौहान का क़िला या हांसी का किला भी कहते हैं। पृथ्वीराज चौहान ने मुग़ल शासकों से रक्षा के लिए इस दुर्ग का निर्माण कराया था। कालान्तर में मुग़ल शासकों ने इस दुर्ग पर अधिकार कर लिया था। बाद में उन्होंने इस दुर्ग में एक मस्जिद का निर्माण भी करवाया था। वर्तमान में यह अधिकांशतः एक खण्डहर टीले में परिवर्तित हो चुका है।
स्थान--हांसी, हरियाणा, भारत
क्षेत्रफल--30 एकड़ (12 हे॰)
बुलंदी----52 feet
निर्माण---१२वीं शताब्दी
निर्माण---पृथ्वीराज चौहान
नष्ट-------१८५७
मरम्मत---१९३७
मरम्मत कर्ता--भारतीय पुरातात्विकसर्वेक्षण
वास्तुशैली---हिन्दू
कार्यसंस्था---भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण
हरियाणा - " हँसी का किला "आज तक के इतिहास मे पहली बार आप तक
......................................
......................................
दोस्तों अगर आपको हमारी यह वीडियो और हमारा कंटेंट पसंद आए तो जरूर अपने अच्छे सुझाव और अपने कमेंट जरुर हमें दें ताकि अगली बार हम आपके लिए इस से भी बेहतर और अच्छी वीडियो ला सकें।
धन्यवाद
नमस्ते।