MENU

Fun & Interesting

अहमदाबाद की नगर देवी, चमत्कारी माँ भद्रकाली। Bhadrakali Mandir Ahmedabad। Famous मंदिर। 4K। दर्शन 🙏

Tilak 18,154 lượt xem 11 months ago
Video Not Working? Fix It Now

जय माता दी, आप सभी का हमारे कार्यक्रम में हार्दिक अभिनन्दन. भक्तो मुग़ल काल के समय देश के बहुत सारे देवालयों को तोड़कर उनके ऊपर मस्जिदों का निर्माण किया गया, उन मंदिरो में स्थित देव मूर्तियों को खंडित करके या तो धरती में दबा दिया गया या किसी सरोवर में विसर्जित कर दिया गया, बहुत कम देव मुर्तिया ही उस समय सुरक्षित रह पायी थी, उसी समय की एक दिव्य देवी मूर्ति में विराजमान माँ भद्रकाली आज भी लाखो भक्तो की मनोकामना पूरी कर रही है, तो आइये आज दर्शन करते हैं गुजरात स्थित उन्ही माँ भद्रकाली मंदिर के।

मंदिर के बारे में:
गुजरात में अहमदाबाद शहर के भद्र किले में स्थित है भद्रकाली मंदिर, भक्तों ये मंदिर अहमदाबाद शहर का सबसे प्राचीन मंदिर है। इस मंदिर में स्थित माँ भद्रकाली की नगर देवी के रूप में उपासना की जाती है। माँ इस रूप में सदियों से भक्तों की मनोकामना पूर्ण कर रही हैं, प्रतिदिन 3000 से अधिक भक्त माँ भद्रकाली का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। यहाँ की विशेषता यह भी है कि यहाँ माँ भद्रकाली की सवारी प्रतिदिन बदलती रहती है, कभी माँ शेर की सवारी करती हैं तो कभी नंदी की, कभी माँ लक्ष्मी रूप में कमल पर सवार होती हैं , माँ की सवारी के साथ ही माँ का श्रृंगार भी बदलता है, माँ कभी दुर्गा रूप में तो कभी सरस्वती रूप मरीं दर्शन देती हैं कभी पार्वती बनकर तो कभी लक्ष्मी रूप में।

भक्त को भगवान से और जिज्ञासु को ज्ञान से जोड़ने वाला एक अनोखा अनुभव। तिलक प्रस्तुत करते हैं दिव्य भूमि भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थानों के अलौकिक दर्शन। दिव्य स्थलों की तीर्थ यात्रा और संपूर्ण भागवत दर्शन का आनंद। दर्शन ! 🙏

इस कार्यक्रम के प्रत्येक एपिसोड में हम भक्तों को भारत के प्रसिद्ध एवं प्राचीन मंदिर, धाम या देवी-देवता के दर्शन तो करायेंगे ही, साथ ही उस मंदिर की महिमा उसके इतिहास और उसकी मान्यताओं से भी सन्मुख करायेंगे। तो देखना ना भूलें ज्ञान और भक्ति का अनोखा दिव्य दर्शन। 🙏

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि तिलक किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#devotional #hinduism #temple #bhadrakalimatamandir #kalimata #tilak

Comment