पिछले एक महीने से मैं दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जा रहा था। किसी सवाल के जवाब की तलाश नहीं थी। बस आप दर्शकों से अचानक टकरा जाना था। आपकी प्रतिक्रियाओं को कैमरे में दर्ज करना था। अपने आप को आपके बीच देखना था। बहुत से दर्शक मिले जिन्हें पता भी नहीं था कि मेरा यू ट्यूब पर एक चैनल है ravish kumar official, बहुत से ऐसे मिले जिन्होंने सारा वीडियो देख रखा है। इस वीडियो में आप दिल्ली के अलग-अलग हिस्से में अलग-अलग काम करते हुए लोग दिखेंगे। वीडियो लंबा होना ही था। हम इस वीडियो को छोटा नहीं कर सकते थे। हम चाहते हैं कि आप इसे आख़िर तक देखें। एक बार में नहीं देख सकते हैं तो कई बार में देखिए और कई बार देखिए। यह किसी सीरीज़ का हिस्सा नहीं है।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join