Delhi Fake Rape Case Against Ex Army man: कई घर बर्बाद किए इस औरत ने!
#delhipolice #delhicrimenews #delhirapecase #rapecase #delhinewsupdate #crime #chiraggothi #fakerapecase
Supreme Court On Fake Rape Case Against Ex Army man: सुप्रीम कोर्ट ने रेप के एक मामले में भारतीय सेना के एक 64 वर्षीय पूर्व अधिकारी को राहत दी है। शीर्ष अदालत ने एक 39 वर्षीय विवाहित महिला की तरफ से पूर्व सैन्य अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज कर दिया। अदालत ने पाया कि महिला ने 2014 से शहर के विभिन्न पुलिस थानों में इसी तरह के आठ फर्जी मामले दर्ज कराए थे। कोर्ट ने इसे कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग करार दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि जब परेशान आरोपी ने पहली बार राहत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, तब न्यायालय ने हस्तक्षेप क्यों नहीं किया। जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की पीठ ने याचिकाकर्ता पूर्व सैन्यकर्मी कैप्टन राकेश वालिया के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया।
कोर्ट ने कहा कि अदालत के सामने सबसे ज्यादा चिंता की बात यह है कि उसी प्रतिवादी ने कम से कम आठ अन्य व्यक्तियों (कुल नौ मामले) के खिलाफ लगभग समान मामले दर्ज कराए हैं। अलग-अलग व्यक्तियों के खिलाफ कमोबेश एक जैसे आरोप लगाने वाली एफआईआर पर गौर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले के एक अन्य पहलू पर भी ध्यान दिलाया।
---------
Follow us on:
Website : https://www.crimetak.in
Crimetak android app :https://play.google.com/store/apps/details?id=com.crimetak
FB: https://www.facebook.com/crimetakofficial/
Twitter: https://twitter.com/CrimeTakBrand
About the Channel:
आज वक़्त के जिस दौर में हम जी रहे हैं उसमें आने वाला पल किस शक्ल में हमारे सामने आएगा कोई नहीं जानता। हां....अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। इसमें CRIME TAK आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बर CRIME TAK पर
CRIME TAK is here to help and assist you in this regard, by making you aware of all crime related incidents/stories, so that you can be safe.