अंत के समय की भविष्यवाणियां | End Time Prophecy | @wordofgod1996
#endtimerevival #endtimewarriors #endtimeprophecy #bibleverses #biblereading #bhajansahinta #wordofgodholybible #बाइबल #भजनसंहिता #वचन #jesushealsyou #परमेश्वर #bibleverse
प्रकाशितवाक्य 1:3 "धन्य है वह जो इस भविष्यद्वाणी के वचनों को पढ़ता है, और वे जो सुनते हैं, और जो इसमें लिखी हुई बातों को मानते हैं, क्योंकि समय निकट आ गया है".
भजन संहिता 22:27 "पृथ्वी के दूर-दूर देशों के सभी लोग यहोवा को याद करेंगे और उसकी ओर लौटेंगे, और जाति-जाति के सभी कुल उसके सामने दंडवत् करेंगे"
यशायाह 2:2 आने वाले समय में, यहोवा के भवन का पर्वत सभी पहाड़ों से ज़्यादा ऊंचा होगा और दुनिया भर से लोग वहां आराधना करने के लिए आएंगे:
मत्ती 24:12-13 “अधर्म के बढ़ने से बहुतों का प्रेम ठंडा पड़ जाएगा, परन्तु जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा”
2 लोग स्वार्थी, धन के प्रेमी, डींगें मारनेवाले, अभिमानी, गाली देनेवाले, माता-पिता की आज्ञा न माननेवाले, कृतघ्न, अपवित्र होंगे। 4 विश्वासघाती, ढीठ, अभिमानी, परमेश्वर के नहीं वरन सुखविलास के चाहनेवाले। 5 जो भक्ति का भेष तो धरते हैं, पर उसकी शक्ति को नकारते हैं, ऐसे लोगों से दूर रहो।
2 पतरस 3:3 "और यह पहले जान लो, कि अन्तिम दिनों में हंसी ठट्ठा करने वाले आएंगे, जो अपनी ही अभिलाषाओं के अनुसार चलेंगे".
लूका 21:25 और सूरज और चान्द और तारों में चिन्ह दिखाई देंगें, और पृथ्वी पर, देश देश के लोगों को संकट होगा; क्योंकि वे समुद्र के गरजने और लहरों के कोलाहल से घबरा जाएंगे।
मत्ती 24:7 क्योंकि जाति पर जाति, और राज्य पर राज्य चढ़ाई करेगा, और जगह जगह अकाल पड़ेंगे, और भुईंडोल होंगे।
मत्ती 24:36 में कहा गया है, "उस दिन और उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत, और न पुत्र, परन्तु केवल पिता".
1 तीमुथियुस 4:1 आत्मा स्पष्ट रूप से कहता है कि आने वाले समय में कुछ लोग विश्वास को त्याग देंगे और धोखा देने वाली आत्माओं और दुष्टात्माओं की शिक्षाओं का अनुसरण करेंगे।
मत्ती 24:24 में कहा गया है, "क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और बड़े चिह्न और अद्भुत काम दिखाएंगे, कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी भरमा दें".
2 कुरिन्थियों 4:4 का अर्थ है, "इस युग के ईश्वर ने अविश्वासियों की बुद्धि को अंधा कर दिया है ताकि वे मसीह की महिमा के सुसमाचार के प्रकाश को न देखें, जो ईश्वर की छवि है".
2 थिस्सलुनीकियों 2:3 किसी भी तरह से किसी को धोखा नहीं देना चाहिए, क्योंकि वह दिन तब तक नहीं आएगा जब तक कि विद्रोह न हो और अधर्म का आदमी प्रकट न हो, जो विनाश के लिए नियत है.
1 यूहन्ना 2:18 में कहा गया है, "हे लड़कों, यह अन्तिम समय है; और जैसा तुम ने सुना है कि मसीह का विरोधी आनेवाला है, उसके अनुसार अब भी बहुत से मसीह के विरोधी उठे हैं; इस से हम जानते हैं, कि यह अन्तिम समय है".
2 पतरस 3:10 में कहा गया है, “परन्तु प्रभु का दिन चोर की तरह आएगा। आकाश गरज के साथ गायब हो जाएगा; तत्व आग से नष्ट हो जाएंगे, और पृथ्वी और उस पर किए गए सभी काम उजागर हो जाएंगे”.
1 पतरस 1:10 में कहा गया है, “इस उद्धार के विषय में भविष्यद्वक्ताओं ने भी अधिक जानना चाहा था, जब उन्होंने उस अनुग्रहपूर्ण उद्धार के विषय में भविष्यवाणी की थी जो तुम्हारे लिए तैयार किया गया है”.
1 पतरस 4:7 सब बातों का अन्त तुरन्त होनेवाला है; इसलिये संयमी होकर प्रार्थना के लिये सचेत रहो।
लूका 21:36 “इसलिए जागते रहो और हर समय प्रार्थना करते रहो कि तुम इन सब आने वाली घटनाओं से बचने, और मनुष्य के पुत्र के सामने खड़े होने के योग्य बनो”