#Firozshah_tughlaq_complex #gujri_mahal
#haryana_hisar
#mysterious_gujri_mahal
#horror_place
#gyanvik_vlogs
#Firozshah_place_Hansi
दोस्तों मैं विक्रम ।। और आज मैं दिल्ली से आ पहुंचा हुँ।हरियाणा के एक और जगह पर,जिसका नाम है।।हिसार।। आप लोगों को मैं एक बात बता देता हूं। कि हिसार में आने का हम लोगों का एकमात्र उद्देश्य है।।यहां पर फिरोजशाह तुगलक इतना बड़ा किला, जो कि समय के आधार पर लोगों की नजरों से बहुत ज्यादा दूर होता चला जा रहा है।। और आज हम करेंगे इसकी बहुत अच्छे तरीके से ब्लॉगिंग, इसके हर एक पार्ट को करेंगे कवर।।
और हम यह देखेंगे कि यह किला हम लोगों को हमारे इतिहास से किस प्रकार से जोड़ता है। आप लोगों को मैं बता देता हूं कि जो फिरोजशाह तुगलक था, वह तुगलकवंश का तीसरा शासक हुआ करता था। और ऐसा कहा जाता है, कि मुस्लिम साम्राज्य का अंतिम शासक बना था।
इसकी बहुत सारी चीजें हम लोगों को यहां पर Explore करनी है।देखनी है ।और उसके लिए हम जाएंगे सबसे पहले इस किले के अंदर, और वहां से हम कवर करेंगे,वह सारी चीजें।। जो देखने के लायक बनती है ।आप हमारे साथ में जुड़े रहें ।।ताकि आप लोगों तक भी, सारी बातें पहुंच सके। जो अभी तक आप लोगों से और हम लोगों से ज्यादा दूर थी।।
तो आइए मेरे साथ में ।।
आप लोगों को मैं बता देता हूं।कि ये जो जगह है इसका पुराना नाम था।। ईसुहार,, यह शब्द जो है, वह आपका फारसी भाषा के शब्द से लिया गया है। जिसका अर्थ होता था।एक किला।।
फिरोजशाह तुगलक की जो मां की वो एक हिंदू धर्म की थी।और उसके जो पिता थे।वह तो मुस्लिम थे।। इसीलिए जो फिरोजशाह तुगलक था। वह सुन्नी मुस्लिम धर्म का कट्टर अनुयाई था। उसको मानने वाला था पालन करने वाला था।
इस किले के पीछे जो एक किला है वह फिरोजशाह तुगलक ने अपनी प्रेमिका गुजरी के लिए बनवाया था।।