आप सभी को मेरा अभिवादन श्रीमद् गोस्वामी श्री तुलसीदास जी कृत श्री हनुमान बाहुक का पाठ करने से, सुनने से, शारीरिक पीड़ाओं का शमन तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। एक बार गोस्वामी तुलसीदास जी को बहुत अधिक शारीरिक पीड़ा हुई, जो अनेक उपाय करने पर भी शांत नहीं हो पा रही थी, तब गोस्वामी जी ने 44 छंदो के इस स्तोत्र श्री हनुमान बाहुक की रचना कर, श्री हनुमान जी महाराज का स्तवन किया, जिससे प्रसन्न होकर श्री हनुमान जी ने कृपा पूर्वक चमत्कारिक रूप से समस्त पीड़ाओं का शमन किया। आप भी अपने कष्टों के निवारण हेतु तथा श्री हनुमत कृपा प्राप्त करने के लिए श्री हनुमान बाहुक का पाठ कर सकते हैं। अभी तक आपने इस चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो सब्सक्राइब कर दीजिए और बैल आइकन को प्रैस कर दीजिए जिससे इस चैनल पर प्रस्तुत होने वाली नई रचनाओं की सूचना आप तक पहुंचती रहे। आइए, मेरे साथ मिलकर श्री हनुमान बाहुक का पाठ कीजिए श्री हनुमान जी महाराज की जय ।
आप सभी हनुमानजी के भक्तों से एक निवेदन-
रामजी की कृपा से
अपने इसी यूट्यूब चैनल पर प्रातः 7.30 से 8.30 तक नित्य श्रीरामकथा का LIVE गायन कर रहा हूँ । जिसमे श्रीरामचरितमानस की प्रत्येक चौपाई का क्रमिक रूप से गायन सरल व्याख्या सहित श्रीरामदरबार शैली में किया जा रहा है
संभव हो सके तो श्रीरामचरितमानस की इस आद्योपांत गायन सेवा "मानस गान " से जुड़िये, अच्छा लगेगा ।
जै श्रीराम🙏🙏
#hanumanbahukkelabh #20minutemaihanumbahukkapath #hanumanbahukaanjaneysharmabandhu #aanjaneysharma"anjul" #anjul #hanumanbahukpath #हनुमानबाहुकपाठहिंदीमें #हनुमानबाहुकपाठ #हनुमानबाहुक #shriram #jaishriram #jaihanuman #jaibajrangbli #ayodhya #hanumangadhi #sindhutaran #HANUMANBHAKTI #hanumanbhajan #hanumanjikepath #tulsidas #hanumanbahukgetapressgorakpur #fastestversionhanumanbahuk #besthanumanbahuk #21मिनटमेंहनुमानबाहुककापाठ #21मिनटमेंसंपूर्णश्रीहनुमानबाहुककापाठ #सबसेतेजहनुमानबाहुक #SuperfastHanumanbahukkapaathKeval21minutemein #सुपरफास्टहनुमानबाहुककापाठकेवल21मिनटमें #अबतककासबसेकमसमयमेंगायाहुआश्रीहनुमानबाहुक #21मिनटमेंगायाहुआहनुमानबाहुक #संपूर्णहनुमानबाहुक21मिनटमें
#गोस्वामीतुलसीदासकृतहनुमानबाहुक #तुलसीदासकृतहनुमानबाहुक #शारीरिकपीड़ाओंकोदूरकरनेकाचमत्कारिकउपायश्रीहनुमानबाहुक #सालासरहनुमान #मेहंदीपुरबालाजी