ज्योतिष में सभी प्रश्न के उत्तर ज्योतिषी सूत्र के आधार पर दिए जाते हैं जातक का यह प्रश्न भी होता है कि मेरी मृत्यु कैसे होगी ज्योतिष में 8 में भाव से मृत्यु के कारण का ज्ञान होता है और वहां पर राशि के तत्वों से इस ज्ञान को दृढ़ता के साथ बताया जा सकता है इस वीडियो में राशियों के तत्व ज्ञान को लेकर मृत्यु कैसे होगी उस पर चर्चा की गई है आप भी अपनी कुंडली से इस रहस्य का पता लगा सकते हैं!! अगर आप राशियों के तत्व ज्ञान को समझ लेंगे तो मृत्यु के कारणों का पता लगाना आसान हो जाता है और यह नियम दो कुंडलियों पर लगाकर इस वीडियो में बताया गया है आप भी अपनी कुंडली पर यह नियम लगा कर देखें और बताएं!!!
#how_i_will_die #Medical_Astrology #AstroTej
Astro Tej
9818334199