MENU

Fun & Interesting

JPC की रिपोर्ट से क्यों हटाई असहमतियां, विपक्ष का हंगामा

Ravish Kumar Official 369,472 7 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

वक़्फ़ बिल पर संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट आज संसद के दोनों सदनों में पेश हो गई। पहले से विवादों में घिरे इस बिल को लेकर आज विपक्ष ने आक्रामक तरीक़े से विरोध किया। समिति के सदस्यों का आरोप है कि उनकी असहमतियों को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। लोक सभा में अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा कि उनकी पार्टी को असहमति शामिल करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन उन्हीं की सरकार के दूसरे मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कोई बयान रिपोर्ट से नहीं हटाया गया है। सरकार की ओर से इन अलग-अलग बयानों का क्या मतलब है? विपक्ष के सवाल अगर सही नहीं हैं तो फिर लोक सभा के स्पीकर ने उनके बयानों को किस रिपोर्ट में जुड़वाया है? Join this channel to get access to perks: https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join

Comment