मंगतू बौल्या । गढ़वाली फिल्म | Mangtu Bolliya | Garhwali Film | निर्माता निर्देशक- नरेन्द्र रौथाण,
#गढ़वाली_फिल्म |
#मंगतू_बौल्या।
#Mangtu_Bolliya|
#Garhwali_Movie |
#निर्माता निर्देशक- #नरेन्द्र_रौथाण
#आवाज़_सुनो_पहाड़ों_की_ कार्यक्रम के माध्यम से हमारा प्रयास जहाँ प्रदेश की विभिन्न समस्याओं की ओर आमजनता का ध्यान आकृष्ट करना है, वहीं दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र की प्रतिभाओं को ढूँढ कर गीत व नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से उन्हें एक प्लेटफ़ोर्म देकर उनका टेलेंट जनता के सामने लाना हैI पिछड़े ग़रीब (BPL) परिवार के बच्चों के उत्थान के लिए भी हमारा मंच कार्य करता रहा है ओर आगे भी इसके लिए कृतसंकल्प है आपसे निवेदन है इस कार्यक्रम से अवश्य जुड़ें व अपने सुझाव दे साथ ही इस कार्यक्रम को ज़्यादा से ज़्यादा लोगो तक पहुँचाया जा सके I इसके लिए #आवाज़_सुनो_पहाड़ों_की के इस चैनल को like share and subscribe अवश्य करें I धन्यवाद
Studio (#शारदा_स्वर_संग_) "आवाज़_सुनो_पहाड़ों_की"
निर्माता निर्देशक - #नरेन्द्र_रौथाण _
gmail - shardaswarsangam@gmail.com
whatsaap - 9999138843
facebook id - rauthannarendra@gmail.com