Muammar Gaddafi कैसे Libya की सत्ता पर 42 साल काबिज़ रहे? (BBC Hindi)
ग़द्दाफ़ी ने लीबिया पर पूरे 42 सालों तक राज किया. एक ज़माने में बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक रहे ग़द्दाफ़ी ने 1969 में लीबिया के बादशाह इदरीस का एक रक्तहीन सैनिक विद्रोह में तख़्ता पलटा था. उस समय उनकी उम्र थी मात्र 27 साल. विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं गद्दाफ़ी की ज़िंदगी के रोचक किस्से.