MENU

Fun & Interesting

Narad Bhakti Darshan, Part 11 of 11 | नारद भक्ति दर्शन-11, | Jagadguru Shri Kripalu Ji Maharaj

Radha Govind Mandir, Chandigarh 60,087 lượt xem 5 years ago
Video Not Working? Fix It Now

नारद भक्ति दर्शन-10,
जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज द्वारा
नारद भक्ति दर्शन के 84 सूत्रों की व्याख्या
शृंखलाबद्ध 11 प्रवचनों में की गई,
यहाँ उन्हीं को यथावत् प्रस्तुत किया गया है।

"कर्म, ज्ञान, योग आदि जितने भी मार्ग हैं, उनसे भक्ति श्रेष्ठ है और भगवान से भी श्रेष्ठ है। क्योंकि भगवान उसके अंडर में है। केवल...ध्यान दो! जितनी शक्तियाँ भगवान के पास हैं, केवल उसी अंतरंगा शक्ति के अंडर में भगवान हैं, उसके बहुत से नाम हैं, स्वरूप शक्ति, परा शक्ति, योगमाया की शक्ति, भक्ति की शक्ति, मोहिनी शक्ति, वैष्णवी शक्ति, बहुत-से नाम उसके अलग-अलग दर्शन शास्त्रों में हैं।
**********
असली जो लक्ष्य है नारद जी का वो है, तस्मिन्स्तत्सुखसुखित्वम्।
उनके सुख में सुखी रहना। और यही हम आप लोगों को दिन रात पढ़ाते हैं कि अगर उनके सुख में सुखी होने का लक्ष्य बनाये रखोगे तो पीछे नहीं लौटोगे कभी। आगे चाहे स्पीड कम ही हो चलने की। लेकिन पीछे मुड़कर नहीं देखोगे। और अगर तुम्हारी कोई भी कामना हो गई, बना लिया तुमने तो उस कामना की पूर्ति न हुई तो मूड ऑफ़, मूड ऑफ़ तो प्रेम डाउन। ये डेंजर है, बहुत बड़ा डेंजर है।"

—जगद्गुरूत्तम श्री कृपालु जी महाराज

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

नारद जी भक्ति के प्रमुख आचार्य माने जाते हैं। इन्होंने भक्ति सम्बन्धी समस्त शास्त्रीय ज्ञान
चौरासी सूत्रों के रूप में प्रकट किया है,
जो ‘नारद भक्ति दर्शन’ के नाम से विख्यात है, किन्तु उनकी व्याख्या करना साधारण बुद्धि के द्वारा सम्भव नहीं है। कोई श्रोत्रिय ब्रह्मनिष्ठ महापुरुष ही उनकी दिव्य वाणी का सही सही अर्थ समझ सकता है।

भगवद् रसिक रसिक की बातें,
रसिक बिना कोऊ समुझ सकै ना।

श्री महाराज जी द्वारा भक्ति धाम मनगढ़ में अक्टूबर १९९० में ग्यारह प्रवचनों के रूप में इन सूत्रों की जो व्याख्या की गई है वह विलक्षण ही है। इस प्रवचन शृंखला में श्री महाराज जी ने इतना अधिक तत्त्व ज्ञान भर दिया है कि भक्तिमार्गीय किसी भी साधक के लिए इससे अधिक और कुछ सुनने समझने की आवश्यकता ही नहीं है। यद्यपि इन सूत्रों में नारद जी ने सिद्धा भक्ति के स्वरूप का निरूपण किया हैं, किन्तु श्री महाराज जी ने इस प्रकार से व्याख्या की है कि साधना भक्ति— श्रवण, कीर्तन, स्मरण का स्वरूप भी पूर्णतया स्पष्ट हो जाता है। यानी सिद्धा भक्ति अर्थात् दिव्य प्रेम प्राप्ति का पात्र कैसे तैयार किया जाय, इसका भी वर्णन इतने सरल एवं सरस ढंग से किया गया है कि जनसाधारण भी हृदयंगम कर सकता है। कुछ श्रोताओं ने तो यहाँ तक लिख कर भेजा है कि सम्भवतया नारद जी स्वयं भी इन सब सूत्रों की व्याख्या करते तो इतनी सुन्दर व्याख्या न कर पाते।

श्रोताओं के प्रेमाग्रह पर दुर्लभ प्रवचनों की यह पूरी श्रृंखला एक प्लेलिस्ट के रूप में हमारे यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
https://youtube.com/playlist?list=PLPnLcINMLLSQ31uSHLPFW6OKokwHjKwAJ
आध्यात्मिक जगत् की यह एक अमूल्य निधि है।
इन्हें बार-बार सुनकर आप जितना लाभ लेना चाहें ले सकते हैं।

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼

कलियुग में दान को ही कल्याण का एकमात्र माध्यम बताया गया है। 'दानमेकं कलौयुगे'।
दान पात्र के अनुसार ही अपना फल देता है
तथा भगवान एवं महापुरुष के निमित्त
किया गया दान सर्वोत्कृष्ट फल प्रदान करता है।
हम साधारण जीव यथार्थ में यह नहीं जान सकते कि वास्तविक महापुरुष के प्रति किया गया हमारा दान/समर्पण हमारे कल्याण का कैसा अद्भुत द्वार खोल देगा। अतएव, समर्पण हेतु आगे बढ़िये।
आपकी यह दान राशी जीरकपुर (चंडीगढ़) स्थित *राधा गोविंद मन्दिर* के निर्माण कार्य में प्रयुक्त होगी।
ऑनलाइन अनुदान भेजने के लिए कृपया निम्न लिंक पर जायें
https://rzp.io/l/Lo4K8pf
(केवल भारतीय नागरिकों के लिए)

Donate using your ATM Card/Debit Card/Credit Card/Net Banking/UPI/QR code at https://rzp.io/l/Lo4K8pf
(Only for Indian Citizens)

Shyama Shyam Samiti
Contact numbers : 8552066661, 9872396855, 9988998001
---------------------------------------------

Facebook : https://www.facebook.com/shyamashyamsamiti

Instagram : https://www.instagram.com/sushreeakhileshwarididi/

Twitter : https://twitter.com/sss_zirakpur

Telegram : https://t.me/sss_zirakpur

#Kripalu #RadheRadhe
#जगद्गुरु_श्री_कृपालु_जी_महाराज
#Jagadguru_Shri_Kripalu_Ji_Maharaj
#Jagadguru_Kripalu

#Radha #Krishna #Vrindavan #barsana #Prem_mandir #Bhakti #Hindu #Gita #Bhagawat #Ramayan #Ved #Philosophy #Spiritual #Bliss #God #Guru #SpiritualMaster #Divine #BhagavatKatha #JagadguruShriKripalujiMaharaj
#religion
#Bhajan
#bhajan_video
#AkhileshwariDidi
#who_are_you
#know_yourself
#who_am_i
#soul #dispute
#dualism #non_dualism
#divine_Krishna
#naradbhaktisutra #narad_bhakti_darshan

Comment