MENU

Fun & Interesting

नर्मदा परिक्रमा कैसे करें | Part-1 | How to do narmada parikrama | नर्मदा परिक्रमा के 7 प्रकार

Om Darshan 396,660 4 years ago
Video Not Working? Fix It Now

नर्मदे हर! जो लोग नर्मदा परिक्रमा के बारे में जानना चाहते हैं और जो लोग मां की परिक्रमा करना चाहते हैं, उनके लिए यह वीडियो बहुत उपयोगी है। इतनी विस्तृत जानकारी एक साथ अभी तक कहीं उपलब्ध नहीं है। जब हमने परिक्रमा शुरू की तब ऐसी जानकारी की खोज करता था। नए परिक्रमावासियों की जिज्ञासा शांत हो, इसलिए यह वीडियो सेवा में हाज़िर है। 🌼 एक परिक्रमावासी होने के नाते मेरा धर्म है कि मैं नए परिक्रमावासियों का मार्गदर्शन करूं। उनके लिए दीप बनूं। उनकी जिज्ञासाओं की पोटली में समाधानों के कुछ अनमोल मोती रखूं। 🌼 तो आइए, नर्मदा माई की परिक्रमा की तैयारी के इस उपनिषद का भाष्य करते हैं। शास्त्र गंगा को ऋग्वेद, यमुना को यजुर्वेद, सरस्वती को अथर्ववेद और नर्मदा को सामवेद कहते हैं। सामवेद अर्थात संगीत की स्वर लहरियां, मंत्रों का संगीत, यज्ञों-अनुष्ठानों का संगीत। मां नर्मदा में वही अमर संगीत है, कल-कल करती धुनें हैं। कोटि-कोटि पक्षियों के किलोल की संगत है, अनंत की पुकारती किसी सन्त की सुरीली तान है। उसी संगीत, उसी धुन, उसी किलोल और उसी तान को सुनते हैं। मां नर्मदा के रूप में इस सामवेद का पारायण करते हुए शायद अपने अन्तर्मन की वीणा का भी कोई तार झंकृत हो जाए। शायद भक्ति का कोई सोता फूट पड़े। 🙏 मातु नर्मदे हर! ◽◽◽ #kab_khanse_aur_kaise_karen_parikrama #परकम्मावासी #परिक्रमा_की_तैयारी #dilse_omdwivedi #narmda_parikrama #नर्मदा_परिक्रमा #प्रदक्षिणा #साधु_परिक्रमा #जलहली_परिक्रमा #हनुमान_परिक्रमा #खंड_परिक्रमा #पंचकोसीय_परिक्रमा

Comment