स्वर्गीय श्री जीवानंद देवली जी का जन्म देवभूमि उत्तराखंड में तहसील गैरसैण के लाटूगैर गांव में हुआ था,श्री देवली जी उनकी जागरों तथा मंगल गीतों के लिए बहुत लोकप्रिय रहे , और आज भी उनकी जागरो तथा मंगल गीतों को भरपुर सराहा जाता है ,भले ही वे आज परमधाम सिधार चुके हैं लेकिन उनकी जागर तथा उनके मंगल गीतों के रूप में आज भी वे लोगो के बीच जीवित हैं, उन्हीं जागरों की श्रृंखला का एक अंश आपके सामने प्रस्तुत है,
#uttrakhand #traditional #jagar