डिंडौरी - एक आदिवासी बहुल जिला है। अमरकंटक से लगा हुआ छत्तीसगढ़ की सीमा पर है डिंडोरी। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा इस जिले से होकर आगे बढ़ती है। घने जंगल और ऊँचे पहाड़ों वाले डिंडौरी में आदि मानव बैगा , गोंड और कौल जनजाति रहते हैं। आदि मानव बैगा को विशेष जनजाति का दर्जा हासिल है।
2017 में संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय न्यूयोर्क में महिलाओं की स्थिति पर गठित आयोग के 61वें सत्र में भाग लेने श्रीमती रेखा गयी थीं। 15 मार्च को खाद्य सुरक्षा एवं पोषण के लिए ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और परिवर्तन लाने की रणनीति पर उन्होंने अपने अनुभवों को साझा किया था।