यह चैनल TGT / PGT / LT Grade / Net इत्यादि की क्रमश: निःशुल्क तैयारी कराने के लिए बनाया गया है। ऐसे छात्र / छात्रा जो शुल्क देने में समर्थ नहीं है अथवा शहर जाकर कोचिंग करने में समर्थ नही है, वह संस्कृतकौमुदी चैनल पर अपनी प्रतियोगी परीक्षा की सम्पूर्ण तैयारी कर सकते हैं।