MENU

Fun & Interesting

SHYAM SANGEET

SHYAM SANGEET

हमारा चेनल हमेशा एक नये अंदाज में आपके समक्ष प्रभु के भजन प्रस्तुत करता है जिससे आपका मन सात्विकता,आध्यात्मिक तथा प्रभु के जीवन आदर्शों के पथ पर अग्रसर हो जाएगा।प्रभु की लीला के साथ हीअनेक संत - महात्माओं के ज्ञान भरे वृतान्त तथा मनोरंजन हेतु चुटकले भी कहे गए है ताकि आपका हास्य भाव भी निखर जाए,सत्संग एक ऐसा साधन है जो सत्य की संगत करके की जाती है तथा सत्य के साथ के कारण समस्त दुर्भाव सदभाव में परिवर्तित हो जाते हैं, इसमे मधुरता पूर्वक गाये गए भजनों में प्रभु की जीवन शैली,आदर्श तथा मर्यादा के बारे में बताया गया है। क्योंकि यह सब तो किताब से भी पढ़ा जा सकता हैं लेकिन जो संगीत द्वारा बात कही जाती है वो सीधा ह्रदय के अंदर तक जाती हैं जिससे हमारा ह्दय परिवर्तन हो जाता है। इन्ही कारणो से हमारा यह चेनल(SHYAM- SANGEET)जिसमे भगवान की लीला को बड़ी ही सुंदरता से गाया गया हैं तथा ऐसे ही नये भजन सुनने के लिये हमारे चेनल को सब्सक्राइब कीजिये तथा घंटी के बटन को क्लिक कीजिये।यदि भजन अच्छा लगे तो लाइक और शेयर करें
SHYAM DAS VAISHNAV
9928414570
MUKESH VAISHNAV
8885558856