✨ आप सभी का यू ट्यूब चैनल युग चेतना पुरुष में स्वागत है यह कुण्डलिनीशक्ति एवं धर्म-अध्यात्म के गूढ़ रहस्यों से भरपूर विश्व की एकमात्र अध्यात्मिक एवं समसामयिक चैनल, जो आपको धार्मिक आडम्बरों व भटकावों से दूर रखते हुए पूर्णत्व प्रदान करने में पूर्णतया सक्षम है। यह भारत भूमि आदिकाल से आध्यात्मिक उद्भभाव भूमि के रूप में जानी जाती रही है यहां के वेद पुराण उपनिषद ऋषि मुनि साधक भक्त आदि के द्वारा सत्य धर्म के रक्षात विश्व के सम्मुख अद्वितीय चिंतन वह मार्गदर्शन प्रदान किया जाता रहा है उसी तरह इस काल में भी प्रातः कालीन सूर्य के नवीन प्रकाश की तरह धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा कालिकाल के तिमिर को हटाकर धर्म को आडंबर रहित समाज को नशा एवं मांसाहार से मुक्त तथा राजनीति को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का आध्यात्मिक द्रिण प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम से परम पूज्य गुरुवर की अमृतमई तेजस्वी वाणी का यह चिंतन को सुनकर आप आभास करेंगे की कोई शक्ति शब्द रूप में आपको साधनात्माक ऊर्जा प्रदान कर सत्य का मार्ग प्रदान कर रही है। 🌺 जय गुरुवर की 🙏 जय माता की 🌺🚩🚩