सज्जनो आपका हार्दिक अभिनन्दन है यूट्यूब चेंनल " हिमालयन जोगी" पर।
मित्रों देवभूमि को ऋषि मुनियों की तपस्स्थली कहा जाता है और जिसका अत्यधिक धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व है. हमारा चेंनल कटिबद्ध और प्रतिबद्ध है देवभूमि के ऐंसे मंदिरों को जो बहुत प्राचीन हैं और इनका अत्याधिक पौराणिक महत्व है, परन्तु इन मंदिरों के बारे मै बहुत कम लोगों को जानकारी है "हिमालयन जोगी" चैनल ऐंसे ही मंदिरों के बारे मै आपको चित परिचित कराता है साथ ही उत्तराखंड के रीत रिवाज खान पान एवं रमणीक स्थलों से आपको अवगत कराता रहेगा। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों झरनो नदी नालों जंगलों बुग्यालों की झलक भी आपको निरंतर मिलती रहेगी , चूंकि मै एक छोटा सा रंग मंच कर्मी भी हूँ , कोशिश करूंगा आपको थोड़ा गुद गुदाने की थोड़ा हंसाने की। हमारा चेंनल उत्तराखंड मै हर उस गतिविधि से भी आपको अवगत कराता रहेगा जो कि इस पहाड़ी राज्य मै हो रहा है..
संपर्क सूत्र : thehimalayanjogi@gmail.com