आत्मानुभूति दिल से दिल तक
सब्सक्राइब और सपोर्ट करें 🙏
आत्मानुभूति 🪔 दिल से दिल तक में मेरे सभी गुरु भाई बहनों का स्वागत है एवं सभी को दिल से 🙏 प्रणाम है और आग्रह है कि आइए हम सब मिलकर गुरु की राह पर चले और हमारे साहब जो जिम्मेवारी दिए हैं उसे पुरा करने के लिए अग्रसर रहे शिष्य का कर्तव्य निभाएं। #आओ चलें शिव की ओर #शिवगुरू #महादेव #शिवर्चचा #हे शिव आप मेरे गुरु है #शिव को गुरु बनाकर तीन सुत्र करना है । पहला सुत्र - दया मांगना - हे शिव आप मेरे गुरु है मैं आपकी शिष्य हुं मुझपे दया कर दीजिए । दुसरा सुत्र - चर्चा करना - लोगों को शिव गुरु का शिष्य बनाना शिव गुरु से जोड़ना। तीसरा सुत्र - नमः शिवाय से 108 बार शिव गुरु को प्रणाम करना । यही तीन सुत्र को करके शिव मेरे गुरु हुएं हैं आपके भी हो सकते हैं।आप सबों को मैं हाथ जोड़कर विनती करतीं हुं आप सब भी शिव को अपना गुरु बनाएं 🙏🙏🙏#Sahab Shri Harindranand #Shivcharcha #video #trandind #viralvideo #Mahadev #gurudev #Anmil Aakhar #aaochaleshivkior
youtube.com/@manshichoudhary2461
youtube.com/@AnshuKumari-143-w6w