आज के वक़्त में पता नही कब कौन हमारा दुश्मन बन जाए और कब कौन सी खतरनाक घटना हमारे साथ घट जाए. इसको हम रोक तो नही सकते हैं लेकिन...अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें THE CRIME आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।