MENU

Fun & Interesting

 The Crime  802K

The Crime 802K

आज के वक़्त में पता नही कब कौन हमारा दुश्मन बन जाए और कब कौन सी खतरनाक घटना हमारे साथ घट जाए. इसको हम रोक तो नही सकते हैं लेकिन...अगर हम कुछ कर सकते हैं तो सिर्फ़ इतना कि आने वाले पल के क़दमों की आहट को ज़रूर भांप सकते हैं। मगर आने वाले वक़्त की नीयत क्या है ये तभी जाना जा सकता है जब हम अपने आंख और कान खुले रखें। और इसमें THE CRIME आपकी मदद करेगा। क्राइम की दुनिया की हर छोटी-बड़ी ख़बरों से आपको आगाह करके। ताकि आप सुरक्षित रहें।