Vankhandeshwar Dham KHERALI
बनखंडेश्वर धाम तीर्थ क्षेत्र महादेव की पावन नगरी है स्थानीय लोगों के अनुसार जंगल में महादेव की स्थापना अंतिम हिंदू शासक पृथ्वीराज चौहान के हाथों से हुई थी सम्राट ने 11 वीं सदी में भिंड ग्वालियर स्थित वनखंडेश्वर महादेव एवं खेरली वनखंडेश्वर महादेव की स्थापना अपने कर कमलों से की थी मुगलिया सल्तनत काल में मुगलों ने इस भव्य मंदिर को विध्वंस कर दिया था एवं मंदिर के विध्वंश के प्रमाण आज भी मिलते हैं संत श्री बाला दास जी महाराज ने एवं गांव खेरली की समस्त जनता एवं सभी महादेव भक्तों ने सभी ने सहयोग करके महादेव को पुनः 22 जनवरी को स्थापित किया एवं पौराणिक कथाओं के अनुसार बाबू महाराज की उत्पत्ति का स्थल भी यहीं से माना जाता है वानखंडेश्वर धाम पर बाबू महाराज और समस्त देवी देवता विराजमान है संत_शिरोमणि_महामंडलेश्वर_श्री_बाला_दास_जी की जन्म भूमि भी यहीं है🚩 यहां हर सोमवार और महीने के हर दौज के दिन बाबू दरबार लगाया जाता है , जहां लाखो भक्त दरबार में आकर अपनी समस्याओं से मुक्ति का रास्ता पाते है ,
हर हर महादेव 📿
📍धाम का पता - नगला विधोरा - बाड़ी रोड खेरली धौलपुर राजस्थान
📠 7690078342 , 9012517456