पॉयनियर फार्मिंग चैनल कृषि तकनीक के नए युग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करता है l खेती की बुनियादी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इस चैनल का उद्देश्य किसानों को खेती में आधुनिक तरीकों और तकनीकियों की समस्त जानकारी प्रदान करना है ताकि खेती में होने वाले नुकसान और जोखिम को कम किया जा सके, फसल के उत्पादन को बढ़ाया जा सके और किसानों की आय को अधिकतम किया जा सके l हमारे आने वाले वीडियोज की इस श्रृंखला (सीरीज) में सबसे पहले हमने औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती के साथ शुरुआत की है जिसमें हम सभी प्रकार की जड़ी बूटियों और सुगंधित पौधों की खेती, उनके प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन इत्यादि के बारे में हर संभव जानकारी देने के लिए प्रयासरत रहेंगे l
हमारे सभी वीडियोज में कृषि संबंधित समस्त जानकारी डॉक्टर उबैद खान देते हैं l डॉक्टर खान कृषि वैज्ञानिक हैं और वर्तमान में अपनी ही प्राइवेट कंपनी पॉयनियर एरोमेटिक एवं एग्री सॉल्यूशंस में सीनियर कंसलटेंट के पद पर कार्यरत हैं l अपने 20 वर्षों से अधिक के अनुभव के चलते वह अब तक 9 से अधिक देशों में एग्री कंसलटेंसी सर्विसेज दे चुके हैं l जय हिंद जय भारत l