2016 में देश में युवाओं को मिलने वाला सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान "साहित्य अकादमी युवा अवार्ड" से सम्मानित नीलोत्पल मृणाल बिहार-झारखण्ड से ताल्लुक रखते हैं, साहित्य-समाज सेवा के लिये बिहार गौरव सम्मान समेत अन्य सम्मान से इन्हें नवाज़ा जा चूका है,इनके लिखे हुए दोनों उपन्यास "डार्क हॉर्स" और "औघड़ " दैनिक जागरण बेस्ट सेलर हिंदी लिस्ट में NO-1 पर रह चुकी हैं । वर्तमान में भी NO-1 पर स्थिर है और हिंदी में विगत कई दशकों में ये सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों की सूचि में भी हैं, कविता -गीत में मंच से लेकर टीवी तक का सफ़र करने वाले नीलोत्पल मृणाल छात्र आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभा चुकें हैं, इनकी रचनाओं में गाँव का सोंधापन और वास्तविकता का अनूठा संगम होता है|
For Brand Promotion/Queries
Email :- nilotpalmrinal.84@gmail.com